दिल्ली में पानी के गलत बिल होंगे माफ़ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया..
दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है। तो दिल्ली में जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हैं। उन्हें भरने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव के बाद उन सभी गलत बिलों को माफ कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने 20. 000 लीटर पानी फ्री देने की योजना लागू की थी।उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जेल गए थे। तब भाजपा ने दिल्ली में पानी के बिलों में हेरफेर करना शुरू कर दिया। जिसके कारण लाखों रुपए के पानी के बिल आ गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद यह सारे गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे ।
Comments
Post a Comment