अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता को लेकर ट्रायल अंबाला में चार फरवरी को : राज रानी

कैथल, 29 जनवरी: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजरानी ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम (पुरूष व महिलाएं) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 17 फरवरी से 22 फरवरी को शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स, महालुंगे, बलेवादी पुणे (महाराष्ट्र) में करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन व टीम का चयन 4 फरवरी को वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम, अंबाला में किया जा रहा है। ट्रायल में भाग लेने, जाने/आने का व्यय तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आने व जाने का व्यय संबंधित खिलाड़ियों के विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग / कार्यालय / जिला के अधिकारियों / कर्मचारियों को जो इस खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, उन्हें इस चयन सफलता में विशेष खेल अवकाश तथा अन्य सुविधाएं देकर भेजने का कष्ट करें तथा उन्हें ये प्रमाण-पत्र भी दें कि वे अमुक विभाग / कार्यालय के सरकारी कर्मचारी / अधिकारी हैं। इच्छुक उत्कृष्ट खिलाड़ी सरकारी अधिकारी / कर्मचारी 4 फरवरी को सुबह 10 बजे निर्धारित स्थान पर प्रतियोगिता हेतु ट्रायल देने हेतु पहुंचने का कष्ट करें। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार इन सिविल सेवा प्रतियोगिता में बोर्ड, कॉर्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली, बोर्ड एचएसआई, डीसी के अधिकारी/कर्मचारी भाग नही लेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती