मां के अंतिम संस्कार में बेटे की हार्ट अटैक से मौत..

गुरुग्राम : सोहना में मां के अंतिम संस्कार  में बेटे की  हार्ट अटैक से मौत । मौके पर मौजूद परिजनों ने बेटे की जान बचाने के लिए अस्पताल भी लेकर गए  । डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सोहना पठान वाडा निवासी 92 वर्षीय महिला धर्म देवी की वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया। परिजन शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर गए। मां को मुखाग्नि देने के लिए बड़े बेटे सतीश को बुलाया गया। जब मां की चिता को मुखाग्नि दे ही रहा था तो अचानक वह बेसुध हो गया। परिजन उसे गुरुग्राम के अस्पताल में ले गए।  डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती