पूंडरी में सीसी से होगा चार मुख्य मार्गों का निर्माण

पूंडरी, 30 जनवरी: विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि पूंडरी में चार मुख्य मार्गाें का सीसी से निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा एक स्टेट हाईवे की विशेष मुरम्मत करवाई जाएगी। सरकार से इसकी अनुमति मिल गई है। आगामी तकनीकी कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को लिखा जा चुका है। इनमें कैथल से करनाल पूंडरी शहर में इंडोर स्टेडियम के सामने, स्टेट हाइवे से गांव जांबा तक, ढांड कैथल से पिहोवा लिंक रोड तक, आहलुवालिया चौक पूंडरी से देवी मंदिर फतेहपुर तक सड़कों का निर्माण कंकरीट सीमेंट से करवाया जाएगा। वहीं स्टेट हाइवे पर बस्थली झाल से मूंदड़ी नहर तक विशेष मुरम्मत के कार्य की सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए विभाग तकनीकी कार्य करने के बाद काम शुरू करवाएगा।इसी प्रकार से पूंडरी क्षेत्र में पूंडरी से पिहोवा वाया ढांड, ढांड से कौल, पूंडरी से राजौंद, पूंडरी से सिरसल, कौल से नीलोखेड़ी, बरसाना से बाकल, कैथल से कुरुक्षेत्र वाया ढांड, ढांड से करनाल वाया कौल तथा सिरसल से असंध रोड को फोरलेन बनाने को लेकर सरकार से अनुमति मिल गई है। साथ ही पूंडरी क्षेत्र के कई रोड पर लाइट लगाने को लेकर भी सरकार से अनुमति मिल गई है। इन सड़कों में कैथल  से कुरूक्षेत्र वाया ढांड, ढांड से करनाल वाया कौल, सिरसल से असंध, बरसाना से बाकल, कौल से नीलोखेड़ी, पूंडरी से सिरसल, पूंडरी से राजौंद, ढांड से कौल तथा पूंडरी से पेहवा वाया ढांड रोड शामिल है। इनमें आवश्यक तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही काम शुरू होगा। विधायक ने कहा कि पूंडरी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती