शिविर में स्वयं सेवकों को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए शपथ दिलाई
सशक्त भारत विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी पौधा देकर सम्मान करते हुए..
कैथल, 4 जनवरी (विकास कुमार): बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) द्वारा गांव चंदलाना में सात दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में किया गया। शिविर के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा ध्यान एवं प्रार्थना करके किया गया। इस अवसर पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त समाज बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। स्वयंसेवकों ने श्रमदान के रूप मे विद्यालय प्रांगण में श्रमदान अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान भी चलाया और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए व्यायाम और खेलकूद गतिविधियां की। चतुर्थ दिवस के मुख्यातिथि के रूप में डॉ. रामपाल, चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौल से पधारे। उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों के साथ चर्चा करते हुए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। उनकी सहयोगी टीम की सदस्या डॉ. राजेश और संगीता रानी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की और उनके उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की संयोजिका डॉ. सोनिया ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अनीता नैन सहायक प्रो. संस्कृत विभाग बाबू अनन्तराम जनता महाविद्यालय कौल से उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में सडक़ सुरक्षा नियमों और पराली प्रबंधन पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करना और जिम्मेदार नागरिक बनना है जो देश को प्रगति और समृद्धि के पथ पर अग्रसर कर सके। डॉ. मीनाक्षी ने सशक्त भारत विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। डॉ. पुष्पा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त सदस्य डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. प्रेरणा, डॉ. अनीता नैन, कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, विक्रम एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। प्रबंधक समिति के प्रधान चौ. तेजवीर सिंह ने सभी आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment