गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नजर आएंगे देशभक्ति व विभिन्न लोक संस्कृति के रंग
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया चयन..
कैथल, 18 जनवरी:राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश भक्ति व विभिन्न लोक संस्कृति के रंग नजर आएंगे। शनिवार को जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया गया। कमेटी द्वारा सभी स्कूल संचालकों को सांस्कृतिक कार्यक्रम और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए गए। सभी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले अपनी सभी तैयारियां करके प्रस्तुतियों के लिए आएं। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में होगा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दर्शन अकदामी का समूह गान, हिंदू स्कूल का भंगड़ा, खालसा स्कूल का पंजाबी गिद्धा, ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल समूह गान, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गीता भवन तथा जाखौली अड्डा का हरियाणवी नृत्य, सुपार्शव जैन पब्लिक स्कूल की संविधान विषय पर कोरियोग्राफी प्रस्तुति का चयन किया गया। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह में आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति भी देंगे।डीईओ रामदिया गागट ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। इस अवसर पर देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करवा रहे अध्यापकगणों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रमों में गणतंत्र दिवस की गरिमा बनाए रखते हुए प्रस्तुतियां दी जाएं। उन्होंने चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत, विभिन्न गीतों के बोल से लेकर, प्रस्तुति के दौरान का समय का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीईओ रामदिया गागट, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेश, अश्वनी बत्तरा, आईसीए राहुल शर्मा, कृष्ण, प्रज्ञा पाशा जैन, वंदना, महिपाल, राकेश आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment