भारत देश को एक मजबूत, सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक दें अपना योगदान : किरण चौधरी
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुए..
भारत देश को एक मजबूत, सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक दें अपना योगदान : किरण चौधरी..
सांसद किरण चौधरी ने ली परेड की सलामी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण, बच्चों को किया पुरस्कृत..
कैथल, 27 जनवरी (विकास कुमार): राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि संविधान को लागू हुए आज 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों की बदौलत भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है। संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। भारत देश को एक मजबूत, सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाएंगे के लिए सभी अपना योगदान दें। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी रविवार को पुलिस लाइन मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दे रही थी। समारोह में पहुंचने से पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे हजारों-लाखों ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। राज्य सभा सांसद ने कहा कि आजादी में हरियाणा का अहम योगदान रहा, आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं और यहीं कारण की देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है। सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा सरकार के हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। -इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। फिर उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद स्कूली बच्चों ने शानदार पीटी शो का प्रदर्शन किया। इसके बाद पूंडरी के डीएवी स्कूल के बच्चों ने सूर्य नमस्कार व योग क्रियाओं से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद शुरू हुआ देश भक्ति भाव से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला। इस मौके पर डीसी प्रीति, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू वाई के बहल, एसपी राजेश कालिया, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, आरटीए गिरिश कुमार, एसडीएम अजय सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, ईओ नगर परिषद कुलदीप मलिक, एक्सईएन रवि ऑबराय, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, सुरेश गर्ग, बलविंद्र जांगड़ा, प्रवीण प्रजापति, आदित्य भारद्वाज, कुशलपाल सैन, उपायुक्त प्रीति के माता-पिता व परिवारजन, पत्रकार व छायायाकार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment