परीक्षार्थियों के लिए सुविधाजनक बनाए जाएं सभी परीक्षा केंद्र: साधुराम जाखड़

 जल्द होगी सामान्य पात्रता परीक्षा की तिथि की घोषणा..

सामान्य पात्रता परीक्षा की तैयारियों को लेकर किया गया बैठक का आयोजन...

कैथल, 30 जनवरी: सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी-2025) को लेकर लघु सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीसी प्रीति तथा अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ ने कहा कि जल्द की सामान्य पात्रता परीक्षा की तिथि की घोषणा होने वाली है। इसमें लगभग 15 लाख परीक्षार्थियों के भाग लेने का अनुमान है। परीक्षा की घोषणा से पहले ही जिला अनुसार कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एवं अधिकारी बैठक कर रहे हैं। जिसमें जिलों के अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं व अन्य प्रबंधों की समीक्षा कर रहे हैं। अब जल्द ही परीक्षा की तिथियों की घोषणा की जानी है। जिस तरह से पूर्व में 28 दिन तक चली परीक्षा में परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई थी, उसी तरह इस बार भी प्रयास किया जाएगा कि परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो। इस बार भी परीक्षा को पहले की भांति पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीईटी की परीक्षा को लेकर प्राप्त संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं और सभी परीक्षा केंद्र सुविधाजनक होने चाहिए। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कोई भी परीक्षा केंद्र भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं बनाया जाए, ताकि परीक्षार्थियों को वहां पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए और सुरक्षा व्यवस्था के प्राप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संभावित परीक्षा केंद्रों को दौरा करने उपरांत ही इनका चयन किया जाए। परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर आदि की उचित उपलब्धता होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरी प्रदान की जा रही हैं। अभी हाल ही में ग्रुप सी व डी के करीब 25 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी गई है। सीईटी-2025 की परीक्षा को भी पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित करवाया जाएगा। जिसके लिए आयोग द्वारा पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। डीसी प्रीति सहित अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षाओं को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम गुरविंद्र सिंह, डीईओ रामदिया, डीईईओ सरोज कुमारी, जोगेंद्र ढुल, कुलदीप पूनिया, प्रवीन प्रजापति, प्रवीन थरेजा सहित अन्य मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती