सांसद जिन्दल की पहल पर गांव बुढाखेड़ा में आयोजित हुआ नवीन संकल्प शिविर

कैथल, 18 जनवरी: सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कैथल हल्के के गांव बुढाखेड़ा में नवीन संकल्प शिविर का आयोजन हुआ।  शिविर का शुभारंभ गांव बुढ़ाखेड़ा के बालाजी मंदिर में भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यवान कश्यप ने किया।   सांसद नवीन जिन्दल के कैथल कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल ने बताया कि नवीन संकल्प शिविर में 155 लोगों को परामर्श और दवाईयां दी गई जबकि 49 लोगों के टेस्ट किए गए। बुढाखेड़ा गांव के शिविर में 36 लोगों को कागजात व नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।  इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यवान कश्यप ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल की पहल पर इन नवीन संकल्प शिविरों में लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।नवीन जिंदल फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित इन संकल्प शिविरों में लोगों के पेंशन, आधार कार्ड और परिवार पहचान-पत्र संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस नवीन संकल्प शिविर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए  करमवीर सिसोदिया कैथल हल्का प्रभारी, अरविंद गोलन, राहुल शर्मा, रामानंद पंडित ,सोहनलाल कश्यप, नसीब सिंह , राजीव , बलजिंदर, रामस्वरूप बेनीवाल , नितिन और काजल राजपूत  मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती