भारत देश को एक मजबूत, सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक दें अपना योगदान-राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

संविधान के कारण हम सभी को मिला है समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान अभियान...
सांसद किरण चौधरी ने ली परेड की सलामी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण, बच्चों को किया पुरस्कृत..
कैथल, 27 जनवरी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि संविधान को लागू हुए आज 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों की बदौलत भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है। संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला।  भारत देश को एक मजबूत, सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाएंगे के लिए सभी अपना योगदान दें।राज्यसभा सांसद किरण चौधरी रविवार को पुलिस लाइन मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दे रही थी। समारोह में पहुंचने से पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।     इसके बाद अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है।उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे हजारों-लाखों ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। राज्य सभा सांसद ने कहा कि आजादी में हरियाणा का अहम योगदान रहा, आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं और यहीं कारण की देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है। सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा सरकार के हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। आज-हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कंप्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डाटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।उन्होंने कहा कि खेलों में हरियाणा पूरे देश का सिरमौर बना हुआ है। हरियाणा सरकार की नीतियों का परिणाम है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें भारत के छह में पांच पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। भाजपा सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। इसके अलावा स्वामित्व योजना हो, आजीविका मिशन हो, अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों के संचालन की बात हो, महिलाओं सहित छोटे किसान व आम आदमी के विकास का रास्ता इन योजनाओं से खुला है। बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार ने काफी काम किया है। हरियाणा सरकार ने मजबूत सड़कों का जाल बिछाया है, यही कारण है कि प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। केएमपी-केजीपी जैसी आधुनिक परियोजनाओं के बाद अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सराय काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है। अगर रोजगार की बात करें तो अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिसंबर 2018 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में साल में तीन बार 2000-2000 रुपये की तीन किस्त किसान परिवार को उपलब्ध करवाई जाती है। हरियाणा के किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। हरियाणा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया है। बिजली के क्षेत्र में आज प्रदेश के गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।उन्होंने कहा कि पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में आठ प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी पांच प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बी.सी.-बी वर्ग के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। उद्योगों में दी जा रही सरकारी सुविधाओं के कारण हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। हरियाणा राज्य परिवहन के बस बेड़े में अक्तूबर, 2014 से अक्तूबर, 2024 तक 753 पुरानी बसों को तबदील करते हुए नई स्टैण्डर्ड बसें शामिल की गई हैं।प्रदेश में गिरते लिंगानुपात रोकने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की ऐतिहासिक धरा से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। सरकार के प्रयासों से अब 10 वर्षों बाद प्रदेश का लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 पहुंच गया है। इसमें और सुधार के संजीदगी से प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा।  सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग करेंगे और सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करेंगे। राष्ट्र स्वाभिमान के मौके पर हम सभी देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वहीं भारत बन सके, जिसके गौरव व वैभव की कहानियां सुनते आए हैं, साथ ही स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाली का भी संकल्प लें। पूर्व एआईपीआरओ महेंद्र खन्ना ने मंच का संचालन किया।इस मौके पर डीसी प्रीति, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू वाई के बहल, एसपी राजेश कालिया, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, आरटीए गिरिश कुमार, एसडीएम अजय सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, ईओ नगर परिषद कुलदीप मलिक, एक्सईएन रवि ऑबराय, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, सुरेश गर्ग, बलविंद्र जांगड़ा, प्रवीण प्रजापति, आदित्य भारद्वाज, कुशलपाल सैन, पासाजैन, सुशील कुमार, महिपाल पठानिया, उपायुक्त प्रीति के माता-पिता व परिवारजन, पत्रकार व छायायाकार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ऐसे बढ़ा कार्यक्रम आगे-इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। फिर उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद स्कूली बच्चों ने शानदार पीटी शो का प्रदर्शन किया। इसके बाद पूंडरी के डीएवी स्कूल के बच्चों ने सूर्य नमस्कार व योग क्रियाओं से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद शुरू हुआ देश भक्ति भाव से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला। जिसमें सबसे पहले आरकेएसडी कॉलेज की टीम ने शहीदों को नमन करते हुए हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इसके बाद नवोदय विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बेटियों ने पंजाबी गिद्दा के माध्यम से देशभक्ति भाव से समां बांध दिया। इसके बाद सुपार्श्व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कोरियोग्राफी के माध्यम से गणतंत्र दिवस के संदेश से सभी भावविभोर हो गए। इसके बाद दर्शन अकादमी के बच्चों ने सोशल मीडिया के सामाजिक परिवेश में दुष्प्रभावों को दर्शाती हुई प्रस्तुति को सभी ने सराहा। वहीं अगली प्रस्तुति में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गीता भवन की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति के साथ-साथ देशभक्ति के भाव के साथ प्रस्तुति दी। जिस पर सभी ने तालियां बजाईं। वहीं ओएसडी स्कूल की कोरियोग्राफी में राम आएंगे गाने से सभी रोमांचित हो उठे। इसके बाद मुख्य अतिथि ने 18 विभागों की 21 झांकियों के माध्यम से उभरते हरियाणा का दर्शन हुआ। इसमें पुलिस, डीआरडीए,आईटीआई, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सहकारी चीनी मिल, कृषि विभाग, राज्य परिवहन विभाग, डीआईटीएस, आयुष, खेल, बिजली, शिक्षा, रेडक्रॉस, रोजगार, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियों में एक से बढ़कर एक संदेश दिया गया। इसके बाद आरकेएसडी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। वहीं मुख्य अतिथि ने शांति व समृद्घि के प्रतीक के तौर पर गुबारे छोड़े। इसके बाद मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी एवं डीसी प्रीति ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले एवं परेड में शामिल बच्चों से सीधा संवाद स्थापित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन्हें मिला सम्मान..
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान दर्शन अकादमी, जगदीशपुरा के बच्चों द्वारा की गई मोबाइल एवं सोशल मीडिया कोरियोग्राफी में प्रथम स्थान, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल की संविधान विषय पर आधारित कोरियोग्राफी द्वितीय स्थान पर, ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत की गई हरियाणवी कोरियोग्राफी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार परेड में जिला महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम स्थान पर, एनसीसी आर्मी डिविजन दूसरे स्थान पर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टुकड़ी गर्ल्ज गाइड तीसरे स्थान पर रही। वहीं झांकियों की बात करें तो प्रथम पुरस्कार हरियाणा रोडवेज, दूसरा पुरस्कार शिक्षा विभाग तथा तीसरा पुरस्कार शुगर मिल कैथल को प्रदान किया गया।
गणतंत्र दिवस पर इन अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित..
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालों में जिला उद्योग केंद्र से नीतीश कुमार, सीएमओ कार्यालय से डॉ. संदीप जैन, पुलिस विभाग से एसआई प्रदीप कुमार, एसआई सुरेंद्र पाल, एसआई रेखा रानी, एएसआई राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, शिक्षा विभाग से नरेंद्र कुमार बाल्याण, एसडीएम कार्यालय कैथल चालक राममेहर, नगर पालिका पूंडरी से दिनेश कुमार, डीआईपीआरओ कार्यालय से सुभाष चंद, डीसी कार्यालय से रामकुमार, जीवन ज्योति जन कल्याण मंच से कमलजीत कौर, डीसी कार्यालय से रमेश कुमार, आईटीआई से सीमा रसीना, तहसीलदार कार्यालय कैथल वीरभान, नंबरदार बलजीत सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय से छात्रा दिव्या, जिला जेल से राजकुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय से रिंकू शर्मा, राजकीय प्राथमिक स्कूल प्यौदा से देवव्रत शर्मा, पल्लवी व रामफल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भाटिया से जयदीप, कुलजीत कौर व रोहताश, डीईईओ सरोज कुमारी, सुनील दत्त, कवारतन गांव के सरपंच इंद्र सिंह, जन  स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती