कोहरे के मौसम में यातायात नियमों का पालन करें जिलावासी: डीसी प्रीति

सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी नियमों का दृढ़ता से करवाएं पालना: डीसी प्रीति
कैथल, 4 जनवरी: डीसी प्रीति ने कहा कि सर्दी के इस सीजन में धुंध की वजह से दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है, जिसकी वजह से जान-माल की हानि पहुंचती है। हम सभी का दायित्व बनता है कि सडक़ पर कोई भी दुर्घटना नहीं हो। इसलिए सडक़ सुरक्षा समिति से संबंधित अधिकारी सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाने के साथ-साथ मुख्य सुविधाएं प्रदान करना भी सुनिश्चित करें। साथ ही जिलावासी यातायात नियमों का पालन करें।डीसी प्रीति ने कहा कि स्कूलों, कालेजों के साथ-साथ आम लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्हें बताया जाए कि यदि हम नियमों का सही पालन नहीं करेंगे तो उनकी स्वयं की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, वहीं समाज के अन्य लोगों को भी काफी प्रभावित करती है। हमें ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाएं, जेब्रा क्रासिंग का सही उपयोग करें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, सडक़ पर लगे संकेतों का पालन करें, धीमी गति के संकेत को गंभीरता से लें। यातायात पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारी और हमारे समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। डीसी ने कहा कि नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं। अभिभावक भी यह सुनिश्चित करें कि उनके  नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं। ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। जो जिम्मेदारी जिस विभाग की लगाई जाती है, उसे पूरी गंभीरता से पूर्ण किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती