महाराष्ट्र झड़प ...पत्थरबाजी कर दुकानों में लगाई आग इलाके में कर्फ्यू लागू..
महाराष्ट्र: जलगांव में दो गुटों के बीच भारी झड़प की खबर सामने आई है। झड़प के वक्त दुकानों में आग लगाई गई और पत्थरबाजी भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। जलगांव के एएसपी कविता नेरकर ने जानकारी दी कि इलाके में बुधवार शाम तक कर्फ्यू लागू कर दिया है।जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार में मंत्री गुलाब राव पाटिल के परिवार को ले जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने हॉर्न बजाया जिससे लोग भड़क गए। एक युवक को उनकी कार से धक्का लग गया और देखते-देखते भीड़ जमा हो गईकुछ ही देर में भीड़ ने पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी।जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार रात पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई।पुलिस ने लोगों से अपील की है।कि गांव में शांति बनी रहे और कोई अफवाहों पर यकीन न करे।
Comments
Post a Comment