राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज में दाखिला लेने के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन
कैथल, 18 जनवरी : जिला सैनिक अर्धसैनिक विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज देहरादून में कक्षा आठवीं में दाखिला लेने के प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र एवं छात्राएं 31 मार्च कर आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा, जिसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राओं की आयु एक जनवरी 2025 को साढे 11 वर्ष से कम तथा 13 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। परीक्षा देते समय विद्यार्थी या तो कक्षा 7वीं अध्ययनरत हो या उतीर्ण होना चाहिए। लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए www.csharyana.gov.in तथा www.rimc.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment