मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया जिला की 30 इंडोर जिम का ऑनलाइन उद्घाटन

ग्रामीण युवाओं के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी साबित होंगी जिम..

कैथल, 12 जनवरी: केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर करा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को पंचकुला में आयोजित कार्यक्रम से जिला के 30 गांव में बने इंडोर जिम का उद्घाटन किया। इन इंडोर जिम में विभिन्न प्रकार की आधुनिक मशीने लगाई गई है, जिससे यहां के युवाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए जिम काफी लाभकारी साबित होगा। जिन गांव में य़ह जिम बनी हैँ उनमे म्योली, खेड़ी मटरवा, चूहड़ माजरा, धेरडू, आहूं, फरल, पोबाला, सुल्तानिया, हरिगढ़ किंगन, सेगा, कुतुबपुर,  गढ़ी पाड़ला, दयोहरा, खेड़ी शेरखां, जाम्बा, रसीना, हजवाना, मोहना, सिरसल, बधराना, हाबड़ी, डीग, रमाना रमानी, बाकल, बुच्ची, टयोंठा, बरसाना, सोंथा, सैर तथा पाबसर शामिल हैं।

पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने टयोंठा गांव में किया इंडोर जिम का उद्घाटन

पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने रविवार को टयोंठा गांव में इंडोर जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कल्याणकारी नीतियां बनाई जा रही हैं। आज जिला वासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है कि एक साथ 30 गांव में बने इंडोर जिम को जनता को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि अब तक जिम आदि की मुख्य सुविधाएं शहरी क्षेत्र तक ही सीमित थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक जिम बनाकर लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देने का एक बेहतर अवसर प्रदान किया है। गांव जिम बनने से जहाँ युवा नशे आदि बुराईयों से दूर रहेंगे वहीं खेलों की ओर अग्रसर भी होंगे, उन्हें एक्सरसाइज करने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। इन जिम में अच्छी क्वालिटी के उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इन सभी जिमों का निर्माण पंचायती राज विभाग की ओर से करवाया गया है। उन्होंने गांव वासियों से आह्वान किया कि जिम में उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव करें और स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें।विधायक सतपाल जांबा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद व कुशल मार्गदर्शन में पूंडरी हलका  की जल्द ही तस्वीर बदल जाएगी। पूंडरी में विभाग अनुसार विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर दी गई है। बहुत से विकास कार्यो पर कार्य चल रहा है। हलका मे विकास की कमी नहीं रहने दी जाएगी।  नई परियोजनाएं भी तैयार की जा रही हैं। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग कार्यकारी अभियंता नारायण दत्त सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती