ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

 कैथल, 20 जनवरी : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि विभाग द्वारा इच्छुक व्यक्तियों के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण हेतु 20 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू.एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति के पास परिवार पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र (कम से कम दसवीं पास), वैध पासपोर्ट, सीएचसी/एफपीओ का सदस्य व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि के 7 दिन बाद उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियन्ता द्वारा आवेदित व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच कर योजना के दिशानिर्देशों अनुसार उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती