इंटर जोनल कबड्डी खेल प्रतियोगिता के ट्रायल 18 जनवरी को कुरूक्षेत्र में : जिला खेल अधिकारी राजरानी
कैथल, 20 जनवरी : जिला खेल अधिकारी राजरानी ने बताया कि आगामी 20 जनवरी को अंबाला के गांव बड़ागढ में निर्मित आधुनिक खेल स्टेडियम में इंटर जोनल कबड्डी (लड़के व लड़कियों) की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इसके लिए 18 जनवरी को प्रात: 10 बजे जिला कुरूक्षेत्र में द्रोणाचार्य स्टेडियम में उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कबड्डी टीमों के खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment