हरियाणा गुरूद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में लगाई गई धारा 163 : जिलाधीश प्रीति
कैथल, 18 जनवरी: जिलाधीश प्रीति ने 19 जनवरी को हरियाणा गुरूद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के होने वाले चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के तहत पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए 18 जनवरी व 19 जनवारी तक बूथों के 200 मीटर की परिधि के क्षेत्र में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, अग्नेय सशस्त्र व किसी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुला पैट्रोल, डीजल की बोतल / केन पर प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने बताया कि गुहला-20 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुहला में बनाए गए बूथ-1 पर नगर पालिका चीका व गुहला के मतदाता, बूथ-2 राजकीय प्राथमिक विद्यालय चाबा में दाबा, रत्ताखेड़ा, लुकमान, मलिकपुर, सरोला गांव के मतदाता, बूथ-3 राजकीय उच्च विद्यालय टटियाणा में खम्बेहड़ा, खुशहाल माजरा, सदरहेड़ी, खराल, खरौदी, मटकालीया, बूथ-4 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्योंमाजरा के आसपास भाटिया, लालपुर, हेमू माजरा, बुबकपुर, नंदगढ़, वार्ड नंबर 11 की 20 वोट, बूथ-5 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर में अजीमगढ़, गढ़ी नजीर, शादीपुर, बूथ-6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूसला में भागल, मंझेड़ी, सिहाली, कड़ाम, मैंगड़ा, कल्लरमाजरा, बदसूई, रिवाड जागीर, थेहबनहेड़ा, बाउपुर, कमहेड़ी, पपराला, अहमदपुरगड़ा, गगड़पुर, कसौली, डंडौता, सुगलपुर, डेरा बाजीगर, हरिगढ़किंगन, सिंह सरकपुर, बुढ़नपुर, बिच्छिया, बूथ-7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरनौली में लंडाहेड़ी, छन्नाजटान, छनना, अगोरिया, जोधवा, शहजादपुर के संबंधित मतदाता मतदान करेंगे।उन्होंने बताया कि वार्ड कांगथली-21 में बूथ-1 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में फिरोजपुर, मलिकपुर, खानपुर, सौथा, बूथ-2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुलाम अली में आंधली, लैण्डरकीमा, लैण्डरपीजादा, मांझला, खेडी गुलाम अली, अटेला, डेरा धरमपूरा, फर्शमाजरा, बूथ-3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहाडपुर में डेरा सन्धुआं, अरनौला, सौथा, प्रभोत, नागल, बूथ-4 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना में भूना डेरा, रामनगर, सैर, खरकड़ा, बूथ नंबर-5 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककहेड़ी में थेह नेवल, पीडल, थेह मुकेरिया, भूना, भूना डेरा, रामनगर, कक्हेडी, कक्योर, रसूलपुर, बूथ नंबर-6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कवारतन में डेरा पोलड, बूथ नंबर-7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली में थेह भुटाना, ककराला, अनायत, कांगथली, मंडी सदरा, बूथ नंबर-8 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय खरकां में थेह खरक, उरलाना, खरकां, बूथ नंबर-9 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय रामथली में थेह तारावली, रामथली, कच्ची पिसोल, बूथ नंबर-10 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय लदाना चक्कू, बूथ नंबर-11 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय अंगौध में सुल्तानियां, थेह भूटाना, मस्तगढ, कसौर, बूथ नंबर-12 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय माजरी में सींहू माजरा, गुहला, दुसेरपुर, चाणचक, खेडी दाबन, हंसू माजरा, माजरी के संबंधित मतदाता अपना मतदान करेंगे।उन्होंने बताया कि वार्ड कैथल-22 में बूथ नंबर 1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल के बूथ पर नगरपरिषद कैथल, सजूमा छौत, बूढा खेडा, चन्दाना, लदाना बाबा, चक्क पाडला, जगदीशपुरा, बूथ नंबर-2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौच में कठवाड, जसवंती, क्योड़क, खनौदा, बूथ नंबर-3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टी अफगान में पट्टी खोत, पट्टी डोगर, सांगन, बूथ नंबर-4 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल दाईं ओर के आसपास आहूं, सगंरौली, पाबला, बूथ नंबर-5 डीएवी कॉलेज पूंडरी बाई ओर के आसपास नगरपालिका पूण्डरी, दुसैण, फतेहपूर, सांच, टयोंठा, हजवाना, जांबा, मोहना, खेडी राय वाली, राजौन्द, थेह बाहरी, मण्डवाल, बूच्ची, कुकरकंडा, बूथ नंबर-6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाबड़ी बाईं ओर के नजदीक सिरसल गांव, बूथ नंबर-7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाईं ओर के नजदीक बाकल, बूथ नंबर-8 राजकीय उच्च विद्यालय बड़सिकरी कलां में बालू, वजीरनगर, पिजूपुरा, बाता, बूथ नंबर-9 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टी अफगान बाईं ओर हरीपुरा, संगतपुरा, नंदसिहंवाला, सिरटा, बूथ नंबर-10 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल बाईं ओर धोंस, बरोट, डडवाना और ढाण्ड के सभी गांव, बूथ नंबर-11 डीएवी कॉलेज पूंडरी पर नगरपालिका पूण्डरी, दुसैण, फतेहपुर, सांच टयोठा, हजवाना, जांबा, मोहना, खेडी राय वाली, राजौन्द, थेह बाहरी, मण्डवाल, बूच्ची, कुकरकंडा के संबंधित मतदाता अपना मतदान करेंगे।
Comments
Post a Comment