बाइक पर जा रहे छात्र को लगी गोली हालत गंभीर..
फरीदाबाद : इस्माइलपुर इलाके में शनिवार की देर शाम अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे छात्र को अचानक से गोली लग गई जिसके चलते उसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।घायल छात्र ने बताया कि वह बसंतपुर इलाके का रहने वाला है। वह अपने दोस्त के साथ इस्माइलपुर इलाके से जा रहा था कि तभी रास्ते में तीन चार लड़के आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी उनमें से किसी ने गोली चला दी जो गोली उसके हाथ और पेट में जा लगी। घटना के बाद उसका दोस्त उसे बादशाह खान सिविलअस्पताल में लेकर आया।हालत को देखते हुए घायल को दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
Comments
Post a Comment