पूंडरी-हाबड़ी रोड पर पनप रही अवैध कालोनी में चला डीटीपी का पीला पंजा
कैथल, 20 दिसंबर (विकास कुमार): जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी क्षेत्र, पूंडरी के अधीन पूंडरी से हाबड़ी रोड पर पनप रही अवैध कालोनी में बने रोड नेटवर्क पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई के दौरान डीटीपी कार्यालय का अमला, डयूटी मैजिस्ट्रेट गुलाब सिंह, पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित दोपहर 1 बजे घटना स्थल पर पहुंचा और अवैध कालोनी में अवैध रुप से बनी रोड नेटवर्क को हटाने का कार्य किया।जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में पूंडरी के अधीन पूंडरी से हाबड़ी रोड पर अवैध कालोनी काटाने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे। परंतु भू-स्वामियों द्वारा ना तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और ना ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार द्वारा आम लोगों को आगाह किया गया कि वह सस्ते प्लाटों के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अवैध कालोनी में प्लाट आदि नहीं खरीदे तथा ना ही किसी प्रकार का निर्माण करें। जमीन की खरीद करने से पहले इस कार्यालय से कॉलोनी की वैधता/अवैधता बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
Comments
Post a Comment