युवक को रहमी से मौत के घाट उतार दिया..
रोहतक: कलानौर में युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक कलानौर की धर्मशाला गया था। इस दौरान 3 आरोपियों ने युवक पर हथियारों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की पहचान रोहतक के कलानौर के वार्ड नंबर-4 निवासी 22 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। परिजनों से पूछताछ की गई थी।
Comments
Post a Comment