सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप..
कैथल. 21 दिसम्बर (विकास कुमार) : शनिवार को थाना यातायात पुलिस की टीम द्वारा एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार सडको पर आने-जाने वाले वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के दिशा-निर्देश अंतर्गत शनिवार को डीएसपी ट्रैफिक सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना प्रबंधक यातायात सबइंस्पेक्टर राजकुमार तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा शुगर मिल कैथल व करनाल रोड़ पर थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, कार सहित वाहनों पर लाल, पीली व सफेद रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। इसके अतिरिक्त सभी वाहन चालकों को बताया गया कि आने वाले दिनो में धुंध का मौसम आने वाला है। इस दौरान पुलिस द्वारा धुंध के मौसम के दौरान सावधानियां बरतते हुए अपने वाहन धीमी गति में चलाने हेतु जागरूक करने के ईलावा यातायात नियमों की समुचित पालना करने तथा फॉग लाईट व डीपर का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि रात के समय अपने वाहन के खराब होने तथा अन्य किसी भी स्थिति में वाहन को सड़क पर खड़ा ना करके सड़क से नीचे खड़ा करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप..
Comments
Post a Comment