नशा एक अभिशाप इसे जड़ से उखाड़ने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरीः एसपी राजेश कालिया..

 नशा मुक्त हो कैथल मुहिम दौरान पुलिस का नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान निरंतर जारी..

कैथल, 20 दिसंबर(विकास कुमार):: नशा मुक्त कैथल मुहिम के तहत एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार कैथल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला पुलिस की सभी थाना एवं चौकी स्तर पर पुलिस टीमें आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरूक कर रही हैं। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एक नशा जागरूकता टीम का गठन किया गया है। जो यह टीम निरंतर रूप से गांव गांव जाकर विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम आयोजित करके जागरूक कर रही है। टीम द्वारा शुक्रवार को विभिन्न स्थानो पर जाकर आमजन,माता-पिता व उनके बच्चों से मिलकर नशे से बचने हेतु जागरूक किया साथ ही उन्हें नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई तथा नशा तस्करो पर प्रहार करने के लिए पुलिस कि मदद करने के संबंध में प्रेरित किया।एसपी राजेश कालिया ने कहा कि पुलिस टीमों ने इस अवसर पर आम जन को नशे से होने वाली हानि व खेल से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्हें बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर अपने भविष्य को अंधकार की तरफ धकेल रही है। नशा इंसान के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे व्यक्ति बार-बार बीमार होता रहता है। नशा की पूर्ति के लिए कई युवा अपराध का रास्ता चुन लेते है तथा चोरी स्नैचिंग, लूट इत्यादि की वारदात को अंजाम दे देते है। सभी अपने आप को नशे से दूर रखें तथा समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तथा अपने बच्चों की गतिविधियों पर निगाह रखने की हिदायत दी। पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। नशा एक अभिशाप है इसे जड़ से उखाड़ने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी है। आमजन से अपील है कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। नशा से दूर रहें और आपके आसपास यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता तो तुरंत पुलिस को डायल 112 पर सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती