गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां पूरी--भाई उदय सिंह किला परिसर में आज होगा शुभारंभ : डीसी प्रीति..

कैथल 8 दिसंबर : डीसी प्रीति ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां पंडाल सजकर तैयार हो चुका है, वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल भी तैयार हो चुके हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सोमवार यानि 9 दिसंबर को तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का सुबह 10 बजे हवन यज्ञ से शुभारंभ होगा। इसके बाद प्रदर्शनी का शुभारंभ भी होगा। गीता जयंती महोत्सव में अध्यात्म, कला एवं संस्कृति का अद्भुत संगम नजर आएगा। तीनों दिन सायं को स्कूली बच्चों तथा लोक कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि दस दिसंबर को आरकेएसडी कॉलेज में गीता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।  सेमिनार में विभिन्न वक्ता गीता पर आधारित उद्बोधन देंगे। महोत्सव की श्रृंखला में 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे विद्यार्थियों द्वारा श्लोकोच्चारण किया जाएगा। इसके बाद दोपहर बाद 2 बजे  सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से माता गेट से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। डीसी प्रीति ने जिले वासियों से आह्वान किया कि वे जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में अपनी बढ़चढ़ कर भाग लें और गीता के संदेश को जीवन में अपनाएं।

विद्यार्थियों व लोक कलाकारों द्वारा पेश की जाएगी मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां..

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती