पिटबुल कुत्ता पालना उस समय मंहगा मालिक पर हमला

गुहला चीका : गांव खरौदी में एक युवक को अपने घर में पिटबुल कुत्ता पालना उस समय मंहगा पड़ गया जब उसने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक उसे भोजन खिला रहा था, तो भोजन के बाद जब युवक ने कुत्ते के आगे रखा भोजन का बर्तन उठाना चाहा, तो कुत्ता भड़क गया और मालिक पर हमला कर दिया। कुत्ते ने हमला किया तो वहां घर के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। नतीजतन सभी ने लाठी आदि की मदद से कुत्ते पर काबू पाया परंतु तब तक कुत्ता अपने मालिक का मुंह नोच चुका था।घायल युवक को गुहला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया परंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने युवक को पटियाला रैफर कर दियाहै।
Comments
Post a Comment