किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया पंजाब में कल सबकुछ बंद..
पंजाब : किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को न सिर्फ दुकानें. दफ्तर. स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बल्कि सड़क व रेल यातायात भी रोका जाएगा। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पूरा पंजाब बंद रहेगा। इसके लिए गांवों में अनांउसमेंट भी करवाई जा रही है। इस दौरान सड़कों पर वाहन नहीं चलेंगे। बाजार व व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। सोमवार को किसान कल पंजाब बंद करने वाले हैं। इस दौरान किसान स्कूल. कॉलेज. दफ्तर और सभी तरह के संस्थान बंद रखेंगे। इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया था।
Comments
Post a Comment