रूस के हमले से ही क्रैश हुआ विमान अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा..
बाकू:कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान रूस के हमले के कारण ही हुआ था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अज़रबैजान के राज्य टेलीविजन के हवाले से इसकी जानकारी दी।अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने पुष्टि की है।गौरतलब है कि 25 दिसंबर को बाकू से रूस जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाखस्तान के अकताउ के पास क्रैश हो गया था।रिपोर्ट के अनुसार रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने कजाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री कनात बोजुम्बायेव के हवाले से कहा कि इस दुर्घटना में 38 लोग मारे गए हैं।
Comments
Post a Comment