विद्रोहियों ने खत्म किया बशर अल-असद शासन राजधानी छोड़ भागे राष्ट्रपति.
सीरिया में विद्रोहियों ने तख्तापलट कर दिया है। सीरिया के सेना अध्यक्ष ने एलान किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार के 50 साल का सत्तावादी शासन अब समाप्त हो गया है। सीरियाई विद्रोही अब राजधानी दमिश्क में पहुंच गए हैं। विद्रोहियों ने राजधानी में घुसकर कब्जा कर लिया है। इसके चलते राष्ट्रपति असद भी दमिश्क छोड़कर भाग गए हैं।
Comments
Post a Comment