बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपी काबू..
कैथल. 21 दिसम्बर (विकास कुमार) : बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी करने के एक मामले की जांच थाना साइबर क्राइम थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई रविंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव लातूर जिला उन्ना यूपी निवासी आशु बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव दाबा निवासी गुरनाम सिंह की शिकायत अनुसार 8 मई को उसकी बेटी हर्षदीप के नंबर पर एक फोन आया था। आरोपी ने उसे कहा कि वह उसे किसी भी बैंक में नौकरी लगवा देगा। आरोपी की बातों में आकर उसने 5 हजार रुपये गूगल पे कर दिए। कुछ देर बाद दोबारा फोन आया और 20 हजार रुपये जमा करवाने के लिए कहा। यह राशि भी उसने आरोपी के खाते में जमा करवा दी। तीसरी बार 10 हजार रुपये मांगने लगा तो उसे शक हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है। तो उसने 10 हजार रुपये की राशि जमा नहीं करवाई। आरोपी को 25 हजार रुपये देने के बाद भी उसे बैंक में नौकरी को लेकर कोई बात नहीं की गई। जब उसने आरोपी से 25 हजार रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिस बारे थाना चीका में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Good news
ReplyDelete