तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत..
जिले में एक लाख पांच हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी ड्रॉप्स
9 एवं 10 दिसंबर को डोर-टू-डोर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा..
कैथल, 8 दिसंबर: सिविल सर्जन रेणु चावला ने तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत उपमंडल नागरिक अस्पताल गुहला में नन्हे मुन्हें बच्चों को पोलियो रोधी खुराक की दो बूंद पिलाकर किया गया। पहले दिन दोपहर 3 बजे तक करीब 79 हजार 532 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जो बच्चे रविवार को खुराक नहीं ले पाये, उन्हें 9 व 10 दिसंबर घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित की जाएगी।सिविल सर्जन रेणु चावला ने बताया कि जिले में करीब 1 लाख पांच हजार 609 बच्चों को पोलियोरोधी की खुराक पिलाई जानी है। इस अभियान के तहत 615 बूथ बनाए गए हैं। संवेदनशील एरिया जैसे झुग्गी झोपड़ी, ईंट भट्ठे आदि पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए 47 मोबाईल टीमें लगाई गई है। इसके अलावा 36 ट्रांजिट टीमें बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पोलियो रोधी दवा पिलाएंगी। इस कार्य में 112 सुपरवाईजर भी अपनी भूमिका निभायेंगे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये व इस जनहित के कार्य को सफल बनाये। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीति सिंगला, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संजीव गोयल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नवराज सिंह, डॉ अमन बंसल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment