आज किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब बंद की घोषणा की..

पंजाब : किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज  बंद की घोषणा की है।किसान नेताओं ने सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बंद की घोषणा की है।  किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर लोगों से बंद का समर्थन मांगा है और व्यापारियों से अपनी दुकान. ऑफिस. फैक्ट्री समेत सभी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील भी की है। इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। 30 दिसंबर को पंजाब बंद को देखते हुए कई रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर सम्पर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद की घोषणा की है..

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती