अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता के ट्रायल की तिथियों में हुआ बदलाव : डीएसओ राज रानी
बैडमिंटन तथा बॉस्केटबॉल के ट्रायल 24 दिसंबर को पंचकूला में तथा कबड्डी प्रतियोगिता का ट्रायल 25 दिसंबर को रोहतक में..
कैथल, 12 दिसंबर : जिला खेल अधिकारी राज रानी ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा टेबल टेनिस कबड्डी, बास्केटबॉल, क्रिकेट और बैडमिन्टन (पुरूष और महिला वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाडि़यों का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। खिलाडि़यों का चयन हेतू संबंधित जिला खेल अधिकारी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है तथा प्रशिक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ट्रायल की तिथियों में बदलाव किया गया है। बैडमिंटन तथा बॉस्केटबॉल के ट्रायल 24 दिसंबर को पंचकूला में आयोजित किए जाएंगे। कबड्डी प्रतियोगिता का ट्रायल 25 दिसंबर को रोहतक में आयोजित होंगे। वहीं टेबल टेनिस तथा क्रिकेट के ट्रायल आगामी आदेशों तक स्थगित किए गए हैं। ट्रायल में भाग लेने, जाने व आने का व्यय तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने व जाने का व्यय संबंधित खिलाडि़यों के विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।जिला खेल अधिकारी ने बताया कि विभाग, कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों कोे उक्त चयन स्पर्धा में उपरोक्त दर्शायी गई तिथि को निर्धारित स्थान पर भाग लेना सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग यह भी प्रमाण पत्र दें कि वे अमूक विभाग, कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग, खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा। सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायतें http//dopt.gov.in पर उपलब्ध है
Comments
Post a Comment