ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम तहत एसपी राजेश कालिया ने गांव पीडल का किया भ्रमण. ग्रामीणों की सुनी समस्याएं..

समाज के सहयोग से नशे पर लगाया जा सकता है अंकुशः एसपी राजेश कालिया..
कैथल. 21 दिसम्बर (विकास कुमार) : गांव भ्रमण मुहीम के तहत एसपी राजेश कालिया ने शनिवार को गांव पीडल का भ्रमण करके गांव के वृद्ध, महिला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। एसपी राजेश कालिया ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया है कि पुलिस व आमजन में दुरी ना रहें। यह पुलिस व आमजन में आपसी समन्वय बनाने के लिए है। सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई हैं और सभी चाहते है कि हमारा राज्य हरियाणा नशे से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। हम सब की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहे और दूसरो को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करे। जनता के सहयोग से ही नशे को खत्म किया जा सकता है। जनता पुलिस को सहयोग करें ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे पंचायती तौर पर प्यार से समझाएं ताकि वह मुख्यधारा में लौट आए। यदि कोई व्यक्ति तस्करी करता है तो ऐसे व्यक्ति की पुलिस को सूचना दें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि नशा मुक्ति के लिए आगे आएं। एसपी ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में गठित की गई एसआई कर्मबीर सिंह,एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही रीतु तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम गांव गांव जाकर विभिन्न प्रोग्रामों के माध्यम से युवाओं सहित आमजन नशा के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे लगातार जागरूक कर रही है। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता करवाएं। वहीं, उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या और उनकी गतिविधियों की निगरानी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ-साथ जो व्यक्ति नशा नहीं करता है, उसका फर्ज बनता है कि समाज में नशे को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन को गुप्त जानकारी दे। एसपी ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता है कि गांव में शांति का माहौल बना रहे और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से दुर रहे। मौके पर डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल, चीका एसएचओ एसआई सुरेश कुमार, एएनसी इंचार्ज एसआई सिंह राज, एसपी प्रवाचक एसआई तरसेम लाल, एसआईएस सतपाल, ओएएसआई प्रवेश व पीडल सरपंच सहित गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
कैथल. 21 दिसम्बर (विकास कुमार) :  एसपी ने पौधारोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश:- गांव पीडल में आयोजित प्रोग्राम दौरान एसपी राजेश कालिया द्वारा पौधारोपण किया गया। एसपी ने कहा की पौधा रोपण करके हम सभी को अपने मानवीय कर्तव्यों की पालना करनी चाहिए। प्राकृतिक संतुलन के साथ वातावरण स्वस्थ होगा तो हम सब स्वस्थ होंगे और बीमारियों से बचे रहेंगे। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्राकृतिक संतुलन को बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
पौधारोपण करते हुए एसपी राजेश कालिया..

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती