कर्म योगी बनने का संदेश देती गीता--श्रीमद् भगवद् गीता में निहित है जीवन की हर समस्या का समाधान : डीसी प्रीति..


डीसी प्रीति ने भाई उदय सिंह किला परिसर में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में आयोजित हवन यज्ञ में डाली आहूती--प्रदर्शनी का रीबन काटकर किया उद्घाटन और अवलोकन..
कैथल : डीसी प्रीति ने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता एक अध्यात्मिक ग्रंथ है, जिसमें जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में निहित है। भारतीय संस्कृति में गीता का स्थान सर्वोच्च है। गीता का उपदेश जहां  नीति एवं नियमों का ज्ञान करवाता है, वहीं हमें कर्म योगी बनने का संदेश देता है। भारत में ही नहीं, अपितू पूरे विश्व में गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह सहित प्रत्येक जिले में गीता जयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है। कैथल में आयोजित तीन दिवसीय उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
डीसी प्रीति स्थानीय भाई उदय सिंह किला परिसर में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बोल रही थी। सोमवार सुबह कैथल में भव्य तीन दिवसीय गीता जयंती का आगाज हवन के साथ हुआ, जिसमें डीसी प्रीति सहित समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आहूतियां डाली। हवन के बाद डीसी प्रीति ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश के बारे में बताते हुए कहा कि हमें अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और लग्न से कार्य करना चाहिए। गीता हमें जीवन जीने की प्रेरणा देती है। एक-एक श्लोक में जीवन का सार है। गीता ऐसा गं्रथ है, जिसे पूरी दुनिया में माना जाता है और हर वर्ग के लोग गीता का पाठ करके उसका अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तीन दिवसीय महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें और गीता के उपदेश को जीवन में ग्रहण करें। इससे पहले डीसी प्रीति ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली। सदमार्ग परिवार की ओर से डा. मनोज कुमार की अगुवाई में विधि विधान के साथ हवन किया गया। जिसमें विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चारण कर सर्व मंगल की कामना की। यजमान के रूप में ब्रह्म कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष चंद्र शशी शर्मा सह पत्नी यज्ञ में शामिल हुए। उनके साथ सहायक आयुक्त  प्रशिक्षणाधीन अंकिता पुवार, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, रेडक्रास सोसायटी सचिव रामजी लाल, ईओ कुलदीप मलिक, समाजसेवी एडवोकेट दिनेश पाठक, एडवोकेट अशोक गोयल, बीरबल दलाल, सतपाल गुप्ता, महेंद्र लुथरा, प्रवीन थरेजा सहित अन्य लोग हवन में मौजूद रहे।भव्य सजे पंडाल से देखते ही बन रही थी शोभा- तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्वस को भव्य ढंग से सजाया गया है। मुख्य मार्ग पर स्वागत करते हुए भव्य प्रवेश द्वार से ही अध्यात्मिक अनुभूति होती है। जहां फूलों व लाईटों से पंडाल को सजाया गया है, वहीं पूरे परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया है। ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए बच्चों ने खूब आनंद लिया। छोटे बच्चों के लिए झूले का प्रबंध भी किया गया। दीवार के साथ महान विभूतियों के गीता को लेकर विचार को व्यक्त करते हुए गीता प्रदर्शनी लगाई है। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सैनी, स्वामी ज्ञानानंद, सुनीता विलियम्स, आदि शंकाराचार्य, हेनरी डेविड थोरो आदि। लोग गीता के महत्व की जानकारी लेते हुए नजर आए।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती