रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में तीन इमारतों से टकराया ड्रोन..
रूस में 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान शहर की तीन बड़ी इमारतों पर ड्रोन अटैक हुआ। हमले के बाद से रूस में हड़कंप मच गया है। कजान एयरपोर्ट को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उड़ानों के आने जाने पर रोक है। वहीं इमारतों से ड्रोन के टकराने का वीडियो भी सामने आया है।रूसी राज्य समाचार एजेंसी ने मॉस्को से लगभग 800 किमी पूर्व में स्थित शहर कजान में एक रिहायशी परिसर पर ड्रोन हमले की सूचना दी है। एजेंसी ने बताया कि रिहायशी हाई राइज बिल्डिंग पर आठ ड्रोन हमले हुए हैं। एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Comments
Post a Comment