पंजाब के 5 नगर निगमों में शुरू हुआ मतदान, आज ही घोषित होंगे नतीजे..
पंजाब के 5 नगर निगमों और 44 नगर कौंसिलों में आज मतदान हो रहा है। लुधियाना जालंधर अमृतसर पटियाला और फगवाड़ा नगर निगमों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। मतदान के बाद आज ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। जालंधर में 380 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि पटियाला में 45 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है।
वोटर्स में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा..
Comments
Post a Comment