क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बह गए..एक की मौत

कुरुक्षेत्र: किरमिच हथिरा रोड़ पर चल रहे पुल निर्माण के दौरान बुधवार को  हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बह गए। जिनमें से दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन एक मजदूर को बचाया नहीं जा सका डूब गया। । मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती