क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बह गए..एक की मौत
कुरुक्षेत्र: किरमिच हथिरा रोड़ पर चल रहे पुल निर्माण के दौरान बुधवार को हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बह गए। जिनमें से दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन एक मजदूर को बचाया नहीं जा सका डूब गया। । मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment