अलग अलग मामलों में 3 शराब तस्कर काबू, 78.5 बोतल देसी शराब बरामद
कैथल. 21 दिसम्बर (विकास कुमार) : अवैध शराब तस्करो पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपी काबू किए गए। जिनके कब्जे से 78.5 बोतल देशी शराब बरामद हुए।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एचसी राजेश व एचसी नरेंद्र सिंह की टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गांव शिमला निवासी जुगती राम की बैठक पर दबिश देकर आरोपी जुगती राम उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 4 गत्ता पेटी से 48 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के पीएसआई नवीन कुमार की टीम सायंकालीन की गश्त दौरान बलराज नगर कैथल में मौजूद थी, जहां एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर बाला जी कालोनी की तरफ से बलराज नगर कैथल की ओर जाएगा। कुछ समय बाद बलराज नगर की तरफ से आया एक संदिग्ध व्यक्ति को प्लास्टिक कट्टे सहित काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 6 बोतल देसी शराब व 50 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना सीवन पुलिस के एचसी मंगल व एचसी सतीश कुमार की टीम द्वारा गांव पीडल निवासी प्रीतम सिंह के मकान पर दबिश देकर आरोपी प्रीतम सिंह को 12 बोतल देशी शराब सहित काबू कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Comments
Post a Comment