हाथापाई व शिकायत देने से आहत बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्ता

कैथल, 20 दिसंबर (विकास कुमार):: हाथापाई व शिकायत देने से आहत बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच थाना सदर पुलिस के एसआई रमेश चंद की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव नौच निवासी नरेश कुमार व गुरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौच निवासी महिला संतोष रानी की शिकायत अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे वह और उसका पति चूड़िया राम अपने खेत में गए थे। खेत के पड़ोसी नरेश ने खुंभी फार्म किया हुआ है। खुंभी फार्म पर काम करने वाले मजदूर का बच्चा उनके खेत के रास्ते पर शौच कर रहा था। उसके पति ने बच्चे के माता-पिता को बुलाकर बोला कि आप बच्चों को हमारे खेत में शौच न करने दो। बच्चे की मां ने कॉल करके खुंभी फार्म के मालिक नरेश को बुला लिया। कुछ ही देर में वहां एक गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से नरेश, गुरपाल, अमित व चंद्रभान उतरे। उन्होने आते ही उसके पति के साथ हाथापाई शुरू कर दी। धमकी दी कि तुझे इतना जलील कर देंगे कि जीने लायक नहीं रहोगे। आरोपियों के बुलाने पर कुछ देर बाद वहां पुलिस की गाड़ी पहुंची। दोनों पक्षों को समझाकर पुलिस चली गई थी। आरोप है कि घर लौटने के बाद भी उसका पति बेचैन था। कुछ ही देर में पुलिस चौकी क्योड़क से कॉल आई कि चूड़िया राम के खिलाफ शिकायत आई हुई है। यह पता लगने पर वह बार-बार यही कहने लगा कि इतनी बेज्जती होने के बाद जीने का कोई फायदा नहीं है। कैथल से दवाई लाने की बात कहकर उसका पति घर से निकला था। शाम के समय पता चला कि पति चूड़ियाराम ने खेत में जाकर जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। शिकायतकर्ता अनुसार नरेश, गुरुपाल, अमित व चंद्रभान ने चूड़ियाराम को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती