सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए 27 दिसंबर तक करें आवेदन: कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर

कैथल. 21 दिसम्बर (विकास कुमार) :महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं लघु सचिवालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में अब 27 दिसंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। योग्यता व अन्य जानकारी के लिए॒ www.wedhry.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किया जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार एक लाख 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, लाइफटाईम अचीवर्स अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र, एएनएम/ नर्स / महिला एमपी डब्लयू पुरस्कार के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। आवेदन से संबंधित जानकारी डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाईट पर देख सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती