किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..
किसान अपनी मांगों को लेकर शंभु और खनौरी बॉर्डर पर अड़े हुए है। वहीं किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन पिछले 26 दिन से जारी है। इसी बीच किसानों ने ऐलान किया है कि उन्होंने कहा कि अगर डल्लेवाल को यहां खनौरी बॉर्डरसे उठाकर ले जाया जाए. तो खून खराबा हो जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. किसानों ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 26 दिन हो गए हैं। हैं पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचे सांसद चरणजीत चन्नी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डल्लेवाल के लिए तैयार किया अस्थाई अस्पताल किसानों ने शिफ्ट करने से किया मना किसानों ने अपना रुख साफ किया था कि जगजीत डल्लेवाल अपने स्थान और सिहासन को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे।
G news
ReplyDelete