22 दिसंबर तक करें जय जवान टी स्टॉल के लिए आवेदन..
कैथल, 20 दिसंबर: जिला सैनिक अर्धसैनिक के कल्याण अधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि जिला में बस अड्डा कैथल, पूंडरी, ढांड, चीका, कौल, राजौंद पर एक-एक जय जवान टी स्टॉल अलॉट किया जाना है।॒ जय जवान टी स्टॉल आवेदन आगामी 22 दिसंबर तक कर सकते हैं। जय जवान टी स्टॉल का अलॉटमेंट 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टी स्टॉल के लिए दिव्यांग सैनिक, सैनिकों की विधवा, जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के अविवाहित आश्रित आवेदन कर सकते हैं।
Good
ReplyDelete