1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में कामकाज होगा।
नई दिल्ली: 1 जनवरी को नए साल के मौके पर शेयर बाजार और बैंकों में कामकाज होगा या फिर छुट्टी रहेगी। जानते हैं ।शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर चुके हैं। इसके मुताबिक. 1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में कामकाज होगा। यहां तक कि पूरे जनवरी 2025 के दौरान भी साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर शेयर मार्केट एक भी दिन बंद नहीं रहेगा। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक.1 जनवरी को देशभर के बैंक नहीं बंद रहेंगे। सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों के बैंकों में 1 जनवरी को कामकाज नहीं होगा। इनमें चेन्नई.कोलकाता.आइजोल.शिलॉन्ग. कोहिमा और गंगटोक शामिल हैं। वहीं. देश के बाकी हिस्से के बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा।
Comments
Post a Comment