आगरा में वायु सेना का एक विमान क्रेश हो गया.जमीन में गिरते ही लगी आग
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों विमान के गिरते ही आग लग गई। पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकल गए।
Comments
Post a Comment