इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया रक्षा मंत्री को बर्खास्त..
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार इजरायल के रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। गाजा में पूरे युद्ध के दौरान नेतन्याहू और गैलेंट के बीच मतभेद सामने आ रहे थे. इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तर्क दिया गया है कि युद्ध प्रबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच लगातार मतभेद बढ़ रहे थे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार विदेश मंत्री काट्ज को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. जबकि गिदोन सार नए विदेश मंत्री बने हैं।
Comments
Post a Comment