कन्या पूजा के दौरान कंजकों को उपहार देने का विशेष महत्व ..
कन्या पूजा के दौरान कंजकों को उपहार देने का विशेष महत्व होता है..1.आभूषण: चूड़ियां, बालियों या हार जैसे आभूषण उन्हें खुश करते हैं.2.मिठाइयां जैसे कि लड्डू, बर्फी या चॉकलेट्स के गिफ्ट पैकेट.3.किताबें उपहार में दें.4.छोटे-छोटे खिलौने दें.5.बिछिया देना शुभ माना जाता है.6.कपड़े या ड्रेस भी उपहार में दें.7.छोटे और रंगीन पर्स या बैग.8.नकद राशि दें.9. कंजकों को उपहार देने का विशेष महत्व होता है.
Comments
Post a Comment