कैथल में मुंदरी गांव. नहर में गिरी कार एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत..
कैथल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. एक कार नहर में गिर गई. जिससे एक ही परिवार की तीन महिलाओं और चार लड़कियों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वाहन में परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोग सवार थे. वे दशहरा पर आयोजित बाबा राजपुरी मेले में जा रहे थे. पुलिस के अनुसार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार मुंदरी गांव के पास नहर में गिर गई. हादसे पर पीएम मोदी ने दु:ख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी हादसे पर दु:ख जताया है.
Comments
Post a Comment