आज का राशिफल.सूर्योदय : प्रात: 6.26 बजे. सूर्यास्त : सायं 6.09 बजे..

मेष : आज आपके जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे।अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखें।सितारा बाद दोपहर तक बेहतर. स्कीमें प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे. मगर बाद में समय ढीला बनेगा. मुश्किलें परेशानियां जाग सकती हैं।
वृष: आम सितारा मजबूत समक्ष ठहर न सकेंगे तेज प्रभाव बना रहेगा।आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।युवाओं को सकारात्मक सोच से मानसिक शांति मिलेगी।
मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनाए रखेगा मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत मान वाला।कार्यस्थल पर आपकी राय महत्वपूर्ण होगी।
कर्क : सितारा बाद दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा मगर बाद में समय आपको हिम्मती उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा।आज आपके जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे।
सिंह: सितारा अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी कारोबारी टूरिंग का प्लान करना सही रहेगा आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें।
कन्या : सितारा बाद दोपहर तक नुकसान परेशानी वाला, इसलिए मनी मैटर से जुड़े कामों में अत्यधिक सावधान रहना चाहिए।भावनात्मक समस्याओं का समाधान संभव है।
तुला : सितारा बाद दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ वाला मान-यश की प्राप्ति मगर बाद में हर फ्रंट पर सचेत रहना जरूरी।कार्यस्थल पर आपकी राय महत्वपूर्ण होगी।
वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे तेज प्रभाव बना रहेगा।अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखें।आज आपके जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे।
धनु : आम सितारा जोरदार यत्न करने पर कोई उद्देश्य मनोरथ हल हो सकता है, शुभ कामों में ध्यान।
मकर: सितारा बाद दोपहर तक सेहत, खास कर पेट के लिए ठीक नहीं, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
कुम्भ : सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा यत्नों में विजय मिलेगी मगर बाद में समय ढीला बनेगा।दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें।
मीन: सितारा बाद दोपहर तक कमजोर किसी न किसी परेशानी के बने रहने का डर रहेगा मगर बाद में हालात सुधरेंगे।कार्यस्थल पर आपकी राय महत्वपूर्ण होगी।आज आपके जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती