विवेक भारती ने फसल अवशेष प्रबंधन पर ली संबंधित अधिकारियों की बैठक-दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कैथल, 9 सितंबर: डीसी डॉ. विवेक भारती ने सोमवार को फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर एक बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में बायौमास प्लांट से संबंधित प्रतिनिधि, पैडी सप्लाई चैन से संबंधित व बेलर मालिकों ने भाग लिया। बैठक में फसल अवशेष प्रबंधन के सभी उपायों पर चर्चा हुई और डीसी ने किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेषों को न जलाएं, बल्कि इसका सही प्रबंधन करें।बैठक में बेलर मशीन से संबंधित किसानों ने पराली की गांठो की खरीद से संबंधित समस्याओं का मुददा उठाया व एग्रीगेटरो व स्टेक होलडरो द्वारा पराली स्टॉक के लिए बीमा पोलिसी से संबंधित समस्या उठाई गई। जिस पर डीसी डॉ. विवेक भारती ने बायौमास प्लांट से संबंधित प्रतिनिधियों से इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने बारे में आश्वासन दिया गया। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग कैथल के उपनिदेशक बाबू लाल ने बताया कि कैथल में लगभग 3 लाख 90 हजार एकड़ में धान की बिजाई की गई है। जिसमें से लगभग 9 लाख 75 हजार एमटी पराली का उत्पादन होने की संभावना है। जिसका प्रबंधन इन सीटु व एक्स सीटु के माध्यम से किया जाएगा। इस मौके पर सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर जगदीश चन्द्र मलिक के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती