श्राद्ध कर्म करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है

श्राद्ध का उद्देश्य पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति करना होता है। परिवार के सदस्य अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हैं। पितृ पक्ष के दौरान विशेष पूजा.हवन. और पिंडदान किए जाते हैं। यह समय उन आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए होता है. जिनका पुनर्जन्म या मोक्ष प्राप्त नहीं हुआ है। यह मान्यता है कि पूर्वजों की आत्मा को शांत और सुखी करने से परिवार में सुख. समृद्धि और खुशहाली आती है। यह भी विश्वास है कि सही तरीके से श्राद्ध कर्म करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जो जीवन की कठिनाइयों को पार करने में मदद करता है।

पूर्णिमा का श्राद्ध- 17 सितंबर 2024

प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध- 18 सितंबर

द्वितीया तिथि का श्राद्ध- 19 सितंबर 

तृतीया तिथि का श्राद्ध- 20 सितंबर

चतुर्थी तिथि का श्राद्ध- 21 सितंबर

पंचमी तिथि का श्राद्ध- 22 सितंबर 

षष्ठी और सप्तमी तिथि का श्राद्ध- 23 सितंबर सोमवार 

ष्टमी तिथि का श्राद्ध- 24 सितंबर

नवमी तिथि का श्राद्ध- 25 सितंबर

दशमी तिथि का श्राद्ध- 26 सितंबर 

एकादशी तिथि का श्राद्ध- 27 सितंबर 

द्वादशी तिथि का श्राद्ध- 29 सितंबर

त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध- 30 सितंबर 

चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध- 1 अक्टूबर 

सर्व पितृ अमावस्या. पितृ पक्ष समाप्त- 2 अक्टूबर 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती