विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया मतदान के प्रति जागरूक
कैथल, 9 सितंब: श्री कपिल मुनि राजकीय महिला महाविद्यालय, कलायत में हरियाणा निर्वाचन आयोग व जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के आदेशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरूआत महाविद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार सैनी के द्वारा हस्ताक्षर करके की गई। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आने वाली 5 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे। इस अभियान में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। उसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें उन्होंने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित भी किया। स्वीप व वोटर कमेटी के नोडल अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए महाविद्यालय में लगातार स्वीप कमेटी के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
Comments
Post a Comment